डॉ सनोज बने आरोग्य भारती उत्तर बिहार प्रांत के ज्वाइंट सेक्रेटरी
आरोग्य भारती
पूर्णिया.आरोग्य भारती उत्तर बिहार के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर डॉ. सनोज कुमार यादव को नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा आरोग्य भारती के अखिल भारतीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय ने की. घोषणा के बाद डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि डॉ सनोज कुमार यादव की नियुक्ति से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी. इसकी सहरसा में प्रांत अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में आरोग्य भारती के अखिल भारतीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय द्वारा प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार एवं सचिव डॉ.अनिल कुमार मिश्र की उपस्थिति में किया गया. इसे लेकर उत्तर बिहार के कार्यकर्ताओं एवं राष्ट्रीय,प्रांतीय अधिकारियों द्वारा काफी प्रसन्नता जाहिर कर साधुवाद दिया गया. बात दें कि डॉ. सनोज कुमार यादव लंबे समय से आरोग्य भारती से जुड़े रहे हैं. पूर्व में जिला, विभाग एवं प्रांतीय टोली में रहकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. आरोग्य भारती एक ऐसा संगठन है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वस्थ्य व्यक्ति ,स्वस्थ्य परिवार ,स्वस्थ्य ग्राम और स्वस्थ्य राष्ट्र की ध्येय की दिशा में लगातार पूरे भारतवर्ष में काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
