धमदाहा में छात्र राजद ने मनायी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती
धमदाहा.
धमदाहा. छात्र राजद ने अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय, धमदाहा में पूर्व राष्ट्रपतिडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र राजद के धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने की. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र और छात्रा में डॉ. कलाम की झलक दिखे.वे सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अपने चरित्र, अनुशासन और देशप्रेम के कारण अमर है. आप सभी छात्र-छात्राएं भी कलाम जी की तरह अपने ज्ञान और कर्म से देश का नाम विश्व में रोशन करें. छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि डॉ. कलाम देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. कार्यक्रम में प्रणव कुमार चौरसिया, रोशन यादव, मो. अफसर इमाम, मो. इसहार आलम, मनीष सिंह, शिवम कुमार, मोहम्मद एहतसाम, चांद आलम, इसरार आलम, मासूम आलम, डीएम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
