डॉ आलोक बने आइएमए के नये अध्यक्ष, सचिव डॉ प्रिंस पंकज
सचिव डॉ प्रिंस पंकज
पूर्णिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला शाखा का चुनाव सम्पन्न हो गया. इसके साथ ही वर्ष 2025-27 के लिए नयी कमेटी का गठन कर लिया गया है. कुल चार पदों के लिए मतदान कराए गए इनमें आइएमए अध्यक्ष पद के लिए डॉ अंजू करण और डॉ आलोक कुमार चुनाव मैदान में थे जबकि निर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए डॉ एमएम हक और डॉ आशुतोष, सचिव के लिए डॉ जकी वसीम और डॉ प्रिंस पंकज ने नामांकन दाखिल किया था वहीं कोषाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम दाखिल किया था इनमें डॉ रानी नवोमिता, डॉ अनुराग कुमार और डॉ तारकेश्वर कुमार शामिल थे. बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान के बाद मतों की गिनती की गयी. इस चुनाव में कुल 347 लोगों ने अपना मतदान किया. इसके बाद सभी के द्वारा प्राप्त मतों के आधार पर डॉ आलोक अध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित किये गये, निर्वाचित अध्यक्ष का पद डॉ आशुतोष को मिला वहीं सचिव के पद पर डॉ प्रिंस पंकज ने जीत दर्ज की और आइएमए कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ तारकेश्वर निर्वाचित हुए. परिणाम की घोषणा के बाद आइएमए के सभी सदस्यों सहित सभी चिकित्सकों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
