विशेष ड्राइव के तहत पूर्णिया विवि ने खोला पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट का द्वार

कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की पहल पर विशेष ड्राइव के तहत पूर्णिया विवि ने पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट का द्वार खोल दिया है.

By Abhishek Bhaskar | November 17, 2025 6:18 PM

पूर्णिया. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की पहल पर विशेष ड्राइव के तहत पूर्णिया विवि ने पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट का द्वार खोल दिया है. इसी का परिणाम है कि इसी महीने 11 विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट पैकेज के साथ हुआ है. इस बारे में जानकारी देते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से पिछले पखवारे में लांचईडी ग्लोबल के सहयोग से तीन दिवसीय प्लेसमेंट ओरिएंटेशन एवं चयन ड्राइव का सफल आयोजन किया गया. 237 पात्र छात्रों में से 123 ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया और 11 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को छह माह सशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद प्रति वर्ष के उम्दा पैकेज पर नियुक्त किया जाएगा. कंपनी की एचआर एग्जीक्यूटिव गौरी श्रीधर ने बताया कि यह 200 से अधिक कर्मचारियों वाली एक अग्रणी विदेश शिक्षा परामर्श संस्था है, जो एक मिलियन से अधिक छात्रों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने का लक्ष्य रखती है. उन्होंने कंपनी की मेरिट-आधारित करियर प्रगति प्रणाली का विवरण दिया, जो इंटर्नशिप से शुरू होकर सीनियर मैनेजर सेल्स पद तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है. विशेष ड्राइव का संचालन पूर्णिया विवि के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ भारत कुमार मेहर ने किया. इसका उद्देश्य छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार करना और उनकी पेशेवर क्षमता को सुदृढ़ करना रहा. कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह और छात्र कल्याण डीन प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है