डीएम के निरीक्षण में डीआरसीसी की अव्यवस्था उजागर, प्रबंधक व जिला योजना पदाधिकारी पर गिरी गाज
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया.
– दो अफसरों से शोकॉज, सुधार होने तक स्थगित रहेगा वेतन – देर से आनेवाले कर्मियों को आधी पगार देने का फरमान पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की अद्यतन प्रगति, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रबंधक डीआरसीसी तथा वरीय प्रभारी डीआरसीसी सह जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो आवेदन अभी तक लंबित है, उसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें. डीएम ने निरीक्षण के दौरान डीआरसीसी कार्यालय की व्यवस्था व साफ सफाई संतोषजनक नहीं पायी. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रबंधक डीआरसीसी व जिला योजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. परिसर की साफ-सफाई व कार्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि डीआरसीसी कार्यालय का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन व साफ सफाई निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं करने की स्थिति में प्रबंधक डीआरसीसी व जिला योजना पदाधिकारी का वेतन स्थगित रहेगा. यह भी निर्देश दिया कि डीआरसीसी के कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच करें. यदि माह में तीन दिनों से अधिक 10:45 बजे पूर्वाह्न के बाद उपस्थिति दर्ज की गयी हो तो आधा वेतन कटौती कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
