डीएम ने बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर की गयी त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था

By ARUN KUMAR | November 12, 2025 5:55 PM

बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर की गयी त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल में अवस्थित बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर पूर्णिया जिला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों यथा- 56-अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा एवं 62-पूर्णिया में 11 नवंबर को मतदान के उपरान्त सभी इवीएम एवं वीवीपैट को पूर्णिया कॉलेज,पूर्णिया एवं जिला स्कूल, पूर्णिया स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन बजगृह में सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है. बज्रगृह की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. प्रथम लेयर सुरक्षा व्यवस्था के तहत अन्दर की तरफ सीएपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी. प्लाटून कमांडर अपने अधीनस्थ प्लाटून के जवानों के बीच समय निर्धारित करते हुए 24×7 बजगृह की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. द्वितीय लेयर सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्टेट आर्म्स फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. यहां भी 24×7 के आधार पर जवान तैनात हैं. तृतीय लेयर सुरक्षा व्यवस्था के तहत द्वितीय लेयर सुरक्षा व्यवस्था के लगभग 150 फीट की दूरी पर ड्रॉप गेट है, जहां जिला सशस्त्र बल के जवान 24×7 आधार पर तैनात है. पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, पूर्णिया द्वारा ब्रजगृह सील होने के पश्चात् पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया एवं जिला स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर वाले मुख्य मार्ग से सम्पूर्ण पूर्णिया कॉलेज परिसर एवं जिला स्कूल पूर्णिया परिसर स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन परिसर में भ्रमणशील रहकर गश्ती करने हेतु 2-8 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है