डीएम ने हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | October 29, 2025 5:55 PM

पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित एकीकृत कमान एवं जिला नियंत्रण केंद्र अंतर्गत संचालित जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष/शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन लाइन तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी कोषांगों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों की विभिन्न पंजियो का अवलोकन किया गया. सोशल मीडिया आदर्श आचार संहिता अनुपालन और शिकायत निवारण के अद्मतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रचार सामग्री, इंटरनेट,मीडिया पोस्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की लगातार निगरानी करना सुनिश्चित करें. नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायत एवं सूचनाओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया.

हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष

दूरभाषा संख्या 06454-241555 /243000/242310

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है