अमित कुमार को डीएम ने किया सम्मानित

कला संस्कृति एवं युवा विभाग

By Abhishek Bhaskar | September 21, 2025 5:00 PM

पूर्णिया. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ,कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चाक्षुस कला एवं प्रदर्श कला की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार सम्मान के लिए चयनित किया गया है. विभाग द्वारा प्रदर्श कला में पूर्णिया के निवासी अमित कुमार को अम्बपाली पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.इसको लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा शनिवार को श्री कुमार को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है