प्रमंडलीय आयुक्त ने भवानीपुर अंचल व नगर पंचायत का किया निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को भवानीपुर नगर पंचायत कार्यालय एवं भवानीपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

By Abhishek Bhaskar | August 11, 2025 8:10 PM

भवानीपुर. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को भवानीपुर नगर पंचायत कार्यालय एवं भवानीपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अनुपस्थित दो कर्मियों की हाजिरी काटी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों को इस कार्य में तेजी लाने का आवश्यक निर्देश दिया. वहीं अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वर्दी के बगैर ड्यूटी करनेवाले अंचल गार्ड को फटकार लगायी और ड्यूटी के दौरान हमेशा वर्दी में रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने अंचल कार्यालय में मौजूद कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. अंचल के काम से आये लोगों से भी जानकारी ली. अंचल कार्यालय में कर्मियों के मौजूद नहीं रहने को लेकर आयुक्त को बताया गया कि कार्यालय में कार्यरत लिपिक हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है