तन्मय को हम जिलाध्यक्ष ने दी बधाई

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 11, 2025 6:46 PM

पूर्णिया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बुधवार को कसबा नगर पंचायत वार्ड नं 17 निवासी भाजपा नेता मनोज कुमार मोदी और शिक्षिका अनामिका मोदी के पुत्र तन्मय मोदी से मिलकर उन्हें जेईई एडवांस 2025 में मिली शानदार सफलता को लेकर बधाई दी. श्री यादव ने तन्मय से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कसबा निवासियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है. पूरे सूबे में कसबा ही ऐसी जगह है जहां लक्ष्मी और सरस्वती एक साथ विराजती है.श्री यादव ने कहा कि वे तन्मय को भविष्य के आईएएस के रूप में देखते हैं. उन्होंने तन्मय के माता और पिता को भी बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है