ग्रामीण महिलाओं को उन्नत नस्ल की ब्लैक बंगाल बकरी का वितरण

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | November 29, 2025 6:50 PM

जलालगढ़. कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ पूर्णिया द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उप योजना अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को उन्नत नस्ल के ब्लैक बंगाल बकरी का निश्शुल्क वितरण किया गया. मौके पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ के एम सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह योजना जनजाति एवं अनुसूचित जाति महिलाओं एवं पुरुषों को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में जीवकोपार्जन हेतु दिया जाता है. बकरियों का पालन पोषण कर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जा सके एवं अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके. ब्लैक बंगाल बकरी मांस के लिए काफी उपयुक्त होती है .800 से 1000 प्रति किलो की दर से बिक्री होती है. केवीके वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सिंह ने बताया कि केवीके द्वारा जलालगढ़ के डोकरेल, बैसा सीमा एवं कसबा के बरेटा गांव की कुल 15 महिलाओं को बकरियों का वितरण किया गया. कृषक महिलाओं को बकरी पालन से संबंधित जानकारी डॉ राबिया परवीन एवं डॉ संतोष कुमार द्वारा दी गयी. मौके डॉ गोविंद कुमार, डॉ संगीता मेहता, अनामिका कुमारी, संजय कुमार, अजीत चौधरी, रतन कुमार सहित केवीके के अन्य कर्मी व कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है