बाढ़ प्रभावित इलाकों में मवेशियों के लिए चारा का किया गया वितरण

चिकित्सा पदाधिकारी पशुपालन दल द्वारा जरूरतमंद पशुपालकों को उनके मवेशियों के लिए पशु चारा का वितरण किया जा रहा है.

By AKHILESH CHANDRA | August 18, 2025 6:30 PM

पूर्णिया. जिलाधिकारी पूर्णिया के निर्देश के आलोक में रुपौली प्रखंड के कई गांव एवं टोलों में चिकित्सा पदाधिकारी पशुपालन दल द्वारा जरूरतमंद पशुपालकों को उनके मवेशियों के लिए पशु चारा का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित कोयली सिमरा पश्चिम सपहा आबम मोहनपुर पंचायत बुद्धू चक के 271 पशुपालकों को भूसा उपलब्ध कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों से आपदा से संबंधित किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपात कालीन संचालन केंद्र के टोल फ्री नंबर क्रमश: 06454-242317, 06454-242319 एवं 06454-242320. पर संपर्क करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है