प्रावि बांसबाड़ी में बच्चों में बैग का वितरण

बायसी

By Abhishek Bhaskar | November 29, 2025 5:34 PM

बायसी. प्रखंड के आसजा मोवैया पंचायत के प्रावि बांसबाड़ी में सभी नामांकित बच्चों को बैग किट और कॉपी वितरण किया गया .ज्ञात हो कि प्रावि. बांसबाड़ी में कुल 153 बच्चे नामांकित हैं . सभी नामांकित बच्चों को कक्षावार बैग किट और कॉपी दिया गया. बैग किट और कॉपी मिलने से सभी बच्चे काफ़ी खुश दिखे. शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के योजनाओं से सरकारी विद्यालय के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं .शिक्षकों में डॉ. प्रकाश प्रभात,आयशा तसनीम, मो. नूर, प्रवेज आलम,सौरभ त्रिपाठी,बीबी बेनजीर फातमा,बाबी नुसरत फातमा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है