ग्राम सभा में पंचायत योजनाओं पर की गयी चर्चा

अमौर प्रखंड क्षेत्र

By ARUN KUMAR | December 26, 2025 6:33 PM

बैसा/अमौर(पूर्णिया).अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. विष्णुपुर बरबट्टा, भवानीपुर धुरपैली, खरहिया, डहुआबारी, तालबारी खारी, महीनगांव, बड़ा ईदगाह, बकैनिया, बरेली सहित अन्य पंचायतों में मुखिया पंचायत सचिव व पीआरएस की मौजूदगी में विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को पंचायत के योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस विशेष ग्राम सभा में खासकर मनरेगा योजना का नाम परिवर्तन व इनके तहत योजनाओं का क्या लाभ प्रकार से संबंधित विस्तार से चर्चा की गई.पंचायतों में ””विकसित भारत जी-राम-जी”” ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और ””सबकी योजना, सबका विकास”” अभियान के तहत किया गया. इस मौके पर मुखिया व प्रतिनिधि गुलाम अजहर राजेश कुमार, इनायतुल्लाह, इकबाल खान उर्फ लाल खान, अनवर आलम, विवेकानंद झा उर्फ छोटकू झा, साबिर आलम, साजिद आलम, मोहसिन आलम, सौरभ सुमन, विकास कुमार, अजय कुमार, शंकर कुमार, आशुतोष कुमार अन्य सभी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है