यूपी में ट्रेन हादसे में भवानीपुर के युवक की मौत, शव पहुंचते ही नगर पंचायत में छाया मातम
शव पहुंचते ही नगर पंचायत में छाया मातम
भवानीपुर.भवानीपुर नगर पंचायत के एक युवक की उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामचन्द्र मंडल (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नगर पंचायत निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामचन्द्र मंडल बीते रविवार को अपने गांव के सात अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने महाराष्ट्र के लिए निकले थे. इसी दौरान यात्रा के क्रम में उत्तर प्रदेश के इटारसी जंक्शन के समीप वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना इटारसी पुलिस द्वारा भवानीपुर थाना को दी गयी. इसके बाद भवानीपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद परिजन इटारसी पहुंचे और सभी औपचारिक प्रक्रियाओं के बाद शुक्रवार को शव को भवानीपुर लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही रुपौली विधायक कलाधर प्रसाद मंडल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जमशेद आलम मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस हृदयविदारक घटना से भवानीपुर नगर पंचायत शोक में डूबा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
