जदयू की बैठक में विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श
श्रीनगर
श्रीनगर. प्रखंड के खुट्टी धुनेली पंचायत के शिव मंदिर के परिसर में प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता उर्फ बबुआ की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों से दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे. बैठक में मुख्य रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शंकर कुमार कुशवाहा एवं पूर्व जिला युवा जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य सचिन कुमार मेहता भी मौजूद थे. प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पार्टी को सशक्त बनाने तथा एनडीए की एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी. एक बूथ दस यूथ के बारे में विस्तार से भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में सुशील कुमार विश्वास, ललित चौरसिया, विनोद कुमार मेहता, राहुल कुमार मेहता, मनीष कुमार मंडल, मुकेश मंडल, अमित कुमार, धीरज कुमार, शशि शेखर, विमल कुमार मेहता, राजा मेहता, अशरफी मेहता, चंदन कुमार मंडल, पारस कुमार मेहता, अशोक कुमार, संजय कुमार, सुभाष कुमार, कृति आनंद मेहता, देवनारायण मेहता, मुन्ना कुमार मेहता, सिकंदर कुमार मेहता, राजा कुमार मेहता, योगेंद्र मेहता, काली चरण, उपेंद्र मंडल, भरत ऋषि , अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
