डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में मेले का आयोजन, बच्चों के लिए लगाये गये स्टॉल

डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सारे स्टॉल लगाये गये.

By ARUN KUMAR | November 17, 2025 6:12 PM

पूर्णिया. डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सारे स्टॉल लगाये गये. इसमें वाटर, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी, रेप्स, गोलगप्पा, समोसा, चाऊमिन, मोमोज, पकोड़ा, कॉर्न चार्ट, पैस्ट्री, पापड़ी चार्ट, जलेबी के स्टॉल लगाये गये. साथ में बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारे गेम्स का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख द रिंग चैलेंज, फ्लिप द बोतल, पॉप द बैलून, प्राइज पंंच, सीक्रेट सरप्राइज, डबल-ट्रबल जैसे खेल के स्टॉल लगाये गये. स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाते हुए स्कूल के निदेशक राजेश सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मनोरंजन तथा रचनात्मकता और सामाजिकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका नूपुर झा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को खेल तथा रचनात्मक कार्यों के प्रति रूचि पैदा करना तथा पढ़ाई के साथ-साथ आत्मविश्वास पैदा करना है. इस मौके पर स्कूल के अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने सारे स्टॉल को बच्चों के लिए खुद से सजाया तथा बच्चों में उत्साह का संचार किया, जिसमें मुख्य रूप से प्रीति सिंह, मीनीक्षी शरण, पृथा घोष, भावना झा, मधुबाला, अर्चना, शिल्पी, सोनी, शोभा, जयप्रिया, श्रेया, खुशी, साक्षी, शालिनी, रोहित, सुजीत, संतोष, ऐलेन सर ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है