मापी में मवेशी अस्पताल व कोहवारा पैक्स की जमीन के अतिक्रमण का खुलासा

केनगर

By Abhishek Bhaskar | December 2, 2025 7:02 PM

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के पंचायत सरकार भवन से सटे पीछे मवेशी अस्पताल एवं कोहवारा पैक्स वाली जमीन के अतिक्रमण का खुलासा सोमवार को तब हुआ जब केनगर अंचल कार्यालय से राजस्व अधिकारी भवेश कुमार सिंह के साथ पहुंचे राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार व रंजन शोनी एवं सरकारी भू मापक चंद्रदेव कुमार और नित्यानंद राय की टीम ने जमीन की मापी की. पाया कि कुल रकबा में से आधा से कम रकबा में मवेशी अस्पताल, पैक्स गोदाम अवस्थित है तथा शेष भूमि पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा है. आरओ भवेश कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स गोदाम से सटे बिहार सरकार की जमीन पर एक महिला ने अपनी जमीन दावेदारी से संबंधित दस्तावेज में सिर्फ पूर्व से आवेदित बन्दोबस्त आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जो अधिकार के लिए जायज नहीं है. आरओ भवेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन अतिक्रमण से संबंधित लिखित शिकायत विभागीय अधिकारियों से की जायेगी. आदेश प्राप्त होते ही अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है