बैसा प्रखंड में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

विधानसभा चुनाव

By Abhishek Bhaskar | October 31, 2025 5:46 PM

बैसा. विधानसभा चुनाव के तहत अमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैसा प्रखंड में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा के रूप में होम वोटिंग की व्यवस्था की गई. इस प्रक्रिया के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टीमों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया. यह व्यवस्था उन मतदाताओं के लिए की गई है जो उम्रदराज़ होने या शारीरिक रूप से असमर्थ होने के कारण मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते. मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इस दौरान सीओ गोपाल कुमार, एसआई गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने मतदान प्रक्रिया की निगरानी की. अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के अधिकार का उपयोग करने का अवसर देना प्रशासन की प्राथमिकता है. स्थानीय प्रशासन ने आम मतदाताओं से भी अपील की कि वे आगामी मतदान दिवस पर उत्साहपूर्वक मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है