Dhamdaha vidhan sabha विकास के सवाल पर मुझे सभी तबके का है समर्थन : लेशी सिंह

Dhamdaha vidhan sabha धमदाहा विधानसभा में एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार लेशी सिंह ने सोमवार को आम लोगों के बीच घूम-घूमकर सभी से अपने पक्ष में मतदान की अपील की.

By SATYENDRA SINHA | November 3, 2025 6:42 PM

Dhamdaha vidhan sabha पूर्णिया. धमदाहा विधानसभा में एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार लेशी सिंह ने सोमवार को आम लोगों के बीच घूम-घूमकर सभी से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इसी क्रम में धमदाहा विधानसभा की दमैली पंचायत में आम मतदाताओं से जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि उनके साथ यहां जनमानस का प्यार और आशीर्वाद है. उनकी पार्टी और उन्होंने धमदाहा में बिना भेदभाव के विकास का काम किया है. यहां भाई-भाई को जोड़ कर एक सुंदर धमदाहा बनाया गया है. यहां न कोई जाति की बात है और न मजहब की बात होती है, यहां सिर्फ इंसान की सेवा करते हैं हमलोग. वही इंसानियत का स्वरूप यहां चुनाव में दिख रहा है. उन्होंने कहा अल्पसंख्यक समाज के लोग हों या अन्य समाज के लोग, सभी लोग एकजुट होकर आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन देने के लिए तैयार हैं. लोकतंत्र में जनता मालिक है. हमलोग विकास के आधार पर अपनी पांच साल की मजदूरी मांग रहे हैं. मैंने विकास को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया है. जाति कोई भी हो, हमने जरूरत के हिसाब से सभी का विकास किया है. यही वजह है कि आज जनसंपर्क अभियान के तहत सभी तबके के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. इस बार यहां धमदाहा की जनता की जीत होगी, विकास की जीत होगी, इंसानियत और मानवता की जीत होगी. हमलोगों ने जो सबका विकास किया है, उसी की जीत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है