profilePicture

विकास अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा : महापौर

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम

By ARUN KUMAR | May 20, 2025 5:48 PM
विकास अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा : महापौर

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में विभा कुमारी ने वार्डवासियों को दिलाया भरोसा पूर्णिया. नगर निगम वार्ड नंबर 09 स्थित हरिजन स्कूल मुर्गी फार्म में मंगलवार को आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद स्वपन घोष सहित अधिकारियों का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया. महापौर ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनीं तथा समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यद्यपि पहले आप लोगों का वार्ड पंचायत में था जो वर्ष 2011 में नगर निगम में शामिल हो गया है. जाहिर है इस वार्ड में अन्य वार्डों की अपेक्षा सुविधाएं भी कम है. नगर निगम में शामिल होने के बाद वार्ड में वैसे काफी कुछ सुविधाएं दी जा चुकी हैं. इसके बावजूद जहां भी कमी रह गयी है, वह इस जनोपयोगी कार्यक्रम आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के माध्यम से उभरकर सामने आ रही है. आप लोगों द्वारा किए गए मांग को हमलोग बोर्ड की बैठक में रखेंगे और सरकार के पास भी इसको उजागर करते हुए जल्द ही नागरिक सुविधाएं बहाल करायेंगे. कार्यक्रम में पहुंची महापौर एवं अधिकारियों के समक्ष वार्डवासियों ने सड़क, नाला, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, लालकार्ड, बिजली, नल-जल सहित मूलभूत समस्याएं रखी. महापौर ने कहा कि कार्यक्रम का नाम ही आपका शहर, आपकी बात रखा गया है तो जाहिर है इसमें आप लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा और इसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2011 में नगर निगम का विस्तार हुआ तो ग्राम पंचायतों में से एक दर्जन नये वार्ड का निर्माण हुआ. गांव से शहर का हिस्सा बनने के कारण इन वार्डों का समुचित विकास नहीं हो पाया. इन वार्डों के विकास के लिए नये तरीके से विकास योजनाओं के निर्धारण की आवश्यकता है. आप अपनी जरूरतों को बताएं, हम उसे विकास योजनाओं में शामिल कर मूर्त रूप देंगे. आपकी योजनाओं को नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा. निश्चित रूप से उसके बाद इन वार्डों की सूरत बदलेगी. इस मौके पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता और वार्ड पार्षद स्वपन घोष ने कहा कि आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम चलाने के बाद निश्चित रूप से इस वार्ड का और अधिक विकास होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, बहादुर यादव, मनोज साह, प्रधान सहायक उमेश यादव, उपेंद्र सिंह, रोशन कुमार, पप्पू साह, सुभाष यादव, पक्कू देवी, कुंती देवी, सुखो मुर्मू सहित जिला एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version