भूमिहीन विद्यालयों को भूमि उपलब्ध करने का निर्देश

समीक्षात्मक बैठक

By ARUN KUMAR | January 14, 2026 5:28 PM

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक महानंदा सभागार में हुई.समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन तथा सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में भूमिहीन विद्यालयों को भूमि उपलब्ध करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया. विद्यालय में आधारभूत संरचना (वर्ग कक्ष, शौचालय, पेयजल व्यवस्था) तथा निर्मित वर्ग कक्ष एवं शौचालय का मरम्मत से संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देने को कहा गया है.सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा गांधी बालिका आवास विद्यालय का सतत निरीक्षण करते हुए विभागीय निदेश के आलोक में गुणवत्तापूर्ण संचालन का निदेश दिया गया. प्रति माह गुरु गोष्ठी 26/27 तारीख को करने के लिए निर्देश दिया गया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है