फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में बसाने की मांग

फुटपाथ विक्रेता संघ

By ARUN KUMAR | December 25, 2025 5:35 PM

पूर्णिया. फुटपाथ विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन से सभी फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में बसाने की मांग की है और कहा है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान से उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ मुश्किल हो गया है. संघ ने उच्च न्यायालय एवं विभागीय आदेश का सम्मान करते हुए सभी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में बसाने तक इस अभियान को तत्काल रोकने की मांग की है. फुटपाथ विक्रेता संघ ने इस बाबत जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है