पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की मांग
छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मो बिस्मिल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से पूर्णिया विश्वविद्यालय में ओबीसी, महिला और अल्पसंख्यक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की मांग की है.
पूर्णिया. छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मो बिस्मिल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से पूर्णिया विश्वविद्यालय में ओबीसी, महिला और अल्पसंख्यक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की मांग की है. बिस्मिल ने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एवं कार्यरत ओबीसी, महिला और अल्पसंख्यक वर्गों को शैक्षणिक, सामाजिक और संस्थागत स्तर पर विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन वर्गों की समस्याओं के निवारण के लिए कोई विशेष व्यवस्था या मंच उपलब्ध नहीं है. ऐसी स्थिति में इन वर्गों के सामाजिक अधिकारों की रक्षा और शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु स्वतंत्र प्रकोष्ठों की स्थापना अति आवश्यक है. उन्होंने कुलपति से आग्रह किया कि इस मुद्दे पर तत्काल बैठक बुलाकर यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
