देरी और दूरी बनी हार की वजह
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पार्टी फोरम में रखी पार्टी प्रत्याशी के हार की वजह
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पार्टी फोरम में रखी पार्टी प्रत्याशी के हार की वजह पूर्णिया. विलंब से टिकट मिलना और पार्टी के अंदर आपसी समन्वय का अभाव कांग्रेस प्रत्याशी के हार का कारण बना. पिछले दिनों पटना के सदाकत आश्रम में पार्टी प्रत्याशी की हार पर मंथन के लिए बुलायी गयी बैठक में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने पार्टी फोरम में अपनी यह राय रखी. उन्होने कहा कि अब पार्टी नेतृत्व को हार से सबक लेकर आगे की रणनीति बनानी होगी. इसके लिए पार्टी को जमीनी स्तर पर नये सिरे से संगठन को मजबूत करना जरूरी है ताकि कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ा हो सके. जिला अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से पूर्व यह सुझाव दिया गया था कि प्रत्याशियों को एक माह पूर्व टिकट कंफर्म किया जाना चाहिए ताकि वह खुलकर मैदान में लड़ सके पर ऐसा नहीं हुआ. बूथस्तर पर कमेटी बनायी गयी लेकिन बगैर किसी एजेंडे से उनलोगों से काम लिया गया जिससे कार्यकर्ताओं में आपसी कलह पैदा हो गया. इतना ही नहीं अपने ही लोगों द्वारा दुष्प्रचार किया गया जिससे पार्टी का अहित हो गया. पार्टी में रहकर पार्टी की विरोध में बयान देना कहीं से अच्छा नहीं था. पार्टी के सिस्टम और कोरम को तोड़ना पार्टी को नुकसान हुआ. अब इन सभी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. बिजेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का देश को जरूरत है. जनता भी यही चाह रही है परंतु सरकार द्वारा तरह-तरह का एजेंन्डा बना कर चुनाव को प्रभावित किया जाता है. इस पर नकेल कसने की जरूरत है. उन्होने कहा कि चुनाव के बीच में सरकार द्वारा महिलाओं को दस-दस हजार रूपये खाते में भेजने से भी चुनाव प्रभावित हुआ.समीक्षा बैठक में आइसीसी प्रभारी कृष्ण अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर शकील खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
