आठ सूत्री मांगों पर 22 को विधानसभा का घेराव करेंगे डीलर

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | July 18, 2025 7:44 PM

प्रतिनिधि,बनमनखी. भक्त प्रहलाद मंदिर परिसर में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में जिला संगठन मंत्री रंजना भारती ने कहा कि आगामी 22 जुलाई को जन वितरण प्रणाली विक्रेता पटना के गर्दनीबाग में म आठ सूत्री मांगों को लेकर एकत्रित होंगे. एसोशिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह बनमनखी अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह ने कहा कि पटना मेंबैठक के बाद हम सभी डीलर प्रदेश महामंत्री वरुण सिंह के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेंगे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह,जिला संगठन मंत्री रंजना भारती, अनुमंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरि लाल राम,रामदत्त यादव,कन्हैया यादव,तनवीर आलम,भीखन रजक,संजय मंडल,नरेश राम,राम खेलावन शर्मा,विजय मंडल,हीरा चौधरी,विजय चौधरी,गफ्फार आलम,सुभाष प्रसाद सिंह,रुकमणी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है