दबिया से किया जानलेवा हमला, व्यक्ति की हालत नाजुक

व्यक्ति की हालत नाजुक

By Abhishek Bhaskar | August 21, 2025 5:38 PM

बैसा .रौटा थानाक्षेत्र के महशेल गांव में 19 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे बैठकखाने में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान मो रब्बानी आलम के रूप में हुई है. उसका उपचार लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है. पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव के ही मो मतीउर रहमान, उनकी पत्नी अंगुशतरी बेगम, पुत्री खुशनमा प्रवीन, रेनीनाज समेत अन्य लोग साजिशन रब्बानी आलम के घर के बैठक में पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान मो. मतीउर रहमान ने धारदार दबिया से रब्बानी आलम की गर्दन और हाथ पर दो बार वार कर दिया. रब्बानी आलम अचेत होकर गिर पड़े. शोरगुल सुनकर पहुंचे परिवार व आसपास के लोग बीच-बचाव करते रहे, तब तक आरोपित फरार हो गए.घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए पूर्णिया रेफर किया गया. घटना के बारे में रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि पीड़ित पक्ष का आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है