बैजनाथपुर नहर बांध टूटने से दर्जनों किसानों का फसल बर्बाद

बैजनाथपुर नहर बांध टूटने से

By Abhishek Bhaskar | August 3, 2025 6:54 PM

हरदा. हरदा प्रशाखा अन्तर्गत के.नगर प्रखंड के बैजनाथपुर नहर 17 आर डी रहुआ कामत टोला में पूरब बांध टूटने से दर्जनों किसानों के खेतों में लगी धान, सब्जी एवं मखाना का फसल बर्बाद हो गया. रहूआ पंचायत के किसान मो. जैनूल, मो.इंतियाज, मो. सुहान, मो.सोबरात आदि ने बताया कि नहर का बांध दो दशक से जर्जर है. हर साल नहर में पानी छोड़ते ही कहीं न कहीं बांध टूट जाता है जिससे दर्जनों एकड़ खेतों में लगी फसल जलमग्न हो जाता है. कई किसानों ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि नहर का बांध टूटने से धान, सब्जी एवं मखाना आदि फसल जलमग्न हो गया है. सिंचाई विभाग के जेई सानू कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सूचना मिलने के बाद त्वरित जेसीबी लगाकर बांध का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. सांसद प्रतिनिधि सह गोआसी मुखिया अफरोज आलम, रहुआ पंचायत के मुखिया सुफिया प्रवीण ने सिंचाई विभागों की लापरवाही से नाराजगी जाहिर किया साथ किसानों का फसल क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन से मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है