भाकपा माले ने निकाला लोकतंंत्र बचाओ संकल्प मार्च

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | August 16, 2025 6:19 PM

रूपौली. भाकपा माले रुपौली इकाई ने आजादी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ संकल्प मार्च निकाला गया.यह जत्था खादी भंडार से निकल कर बाजार, ब्लाक होते हुए थाना चौक पर सभा में तब्दील हो गया. तिरंगा मार्च का नेतृत्व सुलेखा देवी राज्य कमेटी सदस्य,सीता देवी,चतुरी पासवान, संगीता देवी सभी जिला कमेटी सदस्य ,सृजन कुमार, शांति देवी कर रहे थे. नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर विशेष सघन पुनरीक्षण के नाम पर जनता को वोट डालने के मौलिक अधिकार से वंचित करने की साजिश है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 65.5 लाख मतदाताओं को मत देने से वंचित कर लोकतंत्र पर सीधा हमला किया गया है. मताधिकार से बड़ी संख्या में गरीब, वंचित, अल्पसंख्यकों, महिलाओं को रोका जा रहा. इसलिए भाकपा माले चुनाव चोर -गद्दी छोड़ अभियान के तहत गांव-गांव जनता के बीच जाएगी. इस तिरंगा मार्च में अनुप लाल बेसरा जिला कमेटी सदस्य, भिखारी शर्मा, निरंजन मंडल, मनोज शर्मा सभी लोकल कमेटी सदस्य ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है