विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में विवाद

बैसा/अमौर

By Abhishek Bhaskar | December 19, 2025 7:14 PM

बैसा/अमौर. अमौर प्रखंड के मध्य विद्यालय पोठिया बरेली में विवाद के कारण दूसरी बार भी विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हो सका. प्रधानाध्यापक हुमायूं ने बताया कि समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 11 दिसंबर 2025 को बैठक बुलायी गई थी. बैठक का फोटो ई शिक्षा कोष में अपलोड करना होता है. हालांकि बैठक का फोटो लेने के दौरान विवाद हो गया था .इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई, जिनके निर्देश पर 18 दिसंबर को पुनः तिथि निर्धारित की गई. तय कार्यक्रम के अनुसार संकुल समन्वयक विजय कुमार एवं संचालक साहेब लाल विश्वास विद्यालय पहुंचे. शिक्षक भी उपस्थित रहे. लेकिन ग्रामीणों की भागीदारी नहीं होने से समिति का चुनाव नहीं हो सका . इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है