मुख्यमंत्री योजनान्तर्गत प्रखंड के 12 पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण शीघ्र

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | November 28, 2025 6:21 PM

भवानीपुर. प्रखंड के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजनान्तर्गत विवाह मंडप का निर्माण बहुत जल्द प्रारंभ किया जाएगा . प्रखंड अंतर्गत लाठी एवं बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत समेत 12 पंचायत में बहुत जल्द 50 लाख की लागत से मुख्यमंत्री कन्या विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक पांच वित्तीय वर्षों में चरणबद्ध तरीके से निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप बिहार पंचायतीराज द्वारा निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखा जाएगा जिस राजस्व ग्राम में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है या निर्माणाधीन है, यथासंभव पंचायत सरकार भवन के निकट उसी राजस्व ग्राम में सरकारी ,सार्वजनिक या दान स्वरूप प्राप्त भूमि पर विवाह मंडप का निर्माण कार्य किया जाएगा. भूमि उपलब्ध नहीं होने पर भूमि चयन के क्रम में जनगणना 2011 के आधार पर अधिक जनसंख्या वाले राजस्व ग्राम को प्राथमिकता दी जायेगी. उक्त राजस्व ग्राम में सरकारी, सार्वजनिक भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में दान स्वरूप भूमि ली जा सकती है जो बिहार राज्यपाल के नाम से निबंधित हो. चयनित भूमि विवाद ग्रस्त नहीं हो, जल जमाव से मुक्त हो तथा ऐसी जगह पर हो जहां गांव के सभी वर्गों के लोग निर्भय होकर आ जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है