कांग्रेस की नीतियां ही हर वर्ग के हितों की सच्ची आवाज : जलील मस्तान

जनसंवाद कार्यक्रम को पूर्व विधायक ने किया संबोधित

By Abhishek Bhaskar | September 27, 2025 7:40 PM

– विष्णुपुर हाट में कांग्रेस का जनसंवाद कार्यक्रम को पूर्व विधायक ने किया संबोधित प्रतिनिधि, अमौर. अमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार के विष्णुपुर हाट में जनसंवाद कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमिटि के उपाध्यक्ष विरेन्द्र नाथ झा के सफल नेतृत्व में तथा हाजी मजलूम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने अमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो और न्याय यात्रा का संदेश ही देश को एकजुट रखने और लोकतंत्र को बचाने की ताकत रखता है. कांग्रेस की नीतियां ही हर वर्ग के हितों की सच्ची आवाज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने माई बहन मान योजना की शुरुआत की है. जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है . अमौर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को और अधिक धारदार बनाना हमारी प्राथमिकता है. हर कार्यकर्ता को कांग्रेस की विचारधारा और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाना होगा और हमें टीम भावना के साथ काम करना होगा ताकि कांग्रेस फिर से जनमानस की पहली पसंद बन सके . इस मौके पर जिला कांग्रेस कमिटि के उपाध्यक्ष विरेन्द्र नाथ झा ने भाजपा और जदयू सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. केंद्र में मोदी सरकार केवल हवाबाजी कर रही है, जिसका फायदा अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को हो रहा है. जबकि आम जनता शोषण का शिकार हो रही है. जनसंवाद कार्यक्रम में मो महफूज आलम, मो अब्दुल, अंजर आलम, मजलूम अंसारी, मतीन अहमद, शब्बीर आलम, कृष्णदेव विश्वास, तनवीर आलम, रौशन जमीर, मो नौशाद, मरगूब आलम, मो वसी, मो नियाज, मो ग्यास, मो समीम, मो मुश्लिम, अब्दुल हरीम, मोनाजीर, मो जशीम, मो आलम, मो शमशाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है