विजय खेमका की जीत पर उप महापौर ने दी बधाई
पूर्णिया सदर विधानसभा
पूर्णिया. सूबे में एनडीए गठबंधन के साथ साथ पूर्णिया सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका की जीत पर पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इस जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, यह जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत नेतृत्व की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिर विकास नीति की, अमित शाह के दमदार रोड शो की, प्रदेश नेतृत्व की दूरदर्शिता की और सबसे महत्वपूर्ण हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं की तपस्या, समर्पण और निःस्वार्थ परिश्रम की. उन्होंने सदर विधायक विजय खेमका को बधाई देते हुए कहा कि आज पूर्णिया ने साबित कर दिया है कि विश्वास जब जनता का हो और संकल्प जब नेतृत्व का तो इतिहास लिखा जाता है, बदला नहीं जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
