संगठन सचिव के निधन पर संघ ने जताया शोक
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्णिया
पूर्णिया पूर्व. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्णिया के संगठन सचिव एवं सेवानिवृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता के आकस्मिक निधन को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्राण मोहन झा, प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन एवं कार्यालय सचिव भोला प्रसाद यादव ने बनमनखी स्थित आवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि तथा परिजनों को सांत्वना दी. अध्यक्ष प्राण मोहन झा ने शोक व्यक्त करते हुए स्वर्गीय गुप्ता को एक आदर्श शिक्षक, कुशल वक्ता एवं समाजसेवी बताया. वहीं प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन ने कहा कि उनका निधन संगठन के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में उपेंद्र पासवान, हीरालाल यादव, राकेश रोशन, नवीन कुमार यादव, उदय प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
