एसबीआई आरसेटी में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | October 18, 2025 7:01 PM

पूर्णिया पूर्व.एसबीआई आरसेटी में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज तथा जीविका से मैनेजर जॉब्स रौशन प्रकाश ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कर किया. समापन पर आरसेटी निदेशक ने सभी को कहा कि मशरूम उत्पादन के निर्माण की प्रक्रिया अत्यन्त आसान है तथा घर में ही कम पूंजी तथा बिना किसी मशीन के प्रयोग से यह इकाई स्थापित की जा सकती है. इसकी निर्माण की प्रक्रिया भी ऐसी है कि इसके निर्माण में घर के सभी सदस्य हाथ बंटा सकते हैं. रौशन प्रकाश ने बताया कि मशरूमऐसे उत्पादों में से एक है जिसकी खेती एक कमरे में भी की जा सकती है. छोटे किसान मशरूम फार्मिंग करके 5 गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द व रजनीकांत,कार्यालय सहायक पप्पू कुमार व दीपक कुमार सिंह ,आदेशपाल ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है