डीएम के निर्देश पर रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हुई जांच

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | July 13, 2025 5:40 PM

भवानीपुर. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर बीती रात 9:30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में जिला योजना समन्वयक सुधांशु शेखर एवं जिला प्रबंधक चंदन कुमार शामिल थे. करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में प्रसव कक्ष, आकस्मिक सेवा केंद्र व औषधि भंडार की गहन जांच की गई. प्रसव कक्ष में मौजूद एएनएम सुशीला कुमारी व पूजा कुमारी से प्रसव से जुड़े सवाल पूछे गए. टीम ने प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं से भी जानकारी ली और उन्हें प्रसव किट उपलब्ध करायी . निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृगेश मौके पर मौजूद थे. टीम ने उनसे अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कई सवाल किए और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. स्थानीय लोगों ने बीसीएम के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत भी की. टीम ने माना कि बीसीएम की गैरमौजूदगी से टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है