यूजी की दूसरी मेरिट लिस्ट में 4283 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित

पूर्णिया विश्वविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | July 31, 2025 6:19 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सीबीसीएस सत्र 2025–2029 में दूसरी मेरिट लिस्ट में कुल 4283 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हुआ है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी मेरिट सूची के आधार पर कुल 4283 अभ्यर्थियों को उनकी वरीयता के अनुसार कॉलेज आवंटित कर दिया गया है. इनमें से वाणिज्य संकाय के 04, विज्ञान संकाय के 469 तथा कला संकाय के 3810 अभ्यर्थी शामिल हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन ऑफर लेटर उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है