16 अगस्त से राजस्व महाअभियान को लेकर सीओ ने की बैठक

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | August 13, 2025 7:18 PM

भवानीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में बुधवार को राजस्व महाअभियान को लेकर अंचलाधिकारी ईशा रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पटना से आए पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, विकास कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी कर्मी मौजूद रहे.अंचलाधिकारी ने बताया कि बैठक में चार अहम मुद्दों परिमार्जन, छूटी हुई जमाबंदी का निष्पादन, आपसी पंचनामा बंटवारा और उत्तराधिकारी बंटवारा पर विशेष चर्चा हुई राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा. प्रत्येक हल्के में जमीन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए तीन-तीन शिविर लगेगी. उन्होंने कहा कि परिमार्जन प्लस के जरिए जमीन से जुड़ी त्रुटियों को चिह्नित कर उनका निष्पादन किया जाएगा. जमाबंदी पंजी को अपडेट करने और समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन शिविर में लिए जाएंगे. सभी व्यवस्था पहले से मौजूद रहेगी ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े. पटना से आए पदाधिकारी ने अपील की कि सभी लोग आपसी सामंजस्य के साथ इस अभियान को सफल बनाएं. सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को अपनी जमीन का सही हक मिले और आपसी विवाद समाप्त हो. सभी राजस्व कर्मचारी को शिविर का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है