किरायेदार दंपती ने मकान मालिक के घर ही किया हाथ साफ
12 लैपटॉप व 10 हजार रुपये चोरी कर हुए फरार
मकान मालिक के 12 लैपटॉप व 10 हजार रुपये चोरी कर हुए फरार
घटना के चौथे दिन कटिहार के मनिहारी से चोरी का सामान बरामद
सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खा टोला में हुई थी घटना
पूर्णिया. पति-पत्नी बनकर आये एक किरायेदार ने मकान मालिक के यहां ही हाथ साफ कर दिया. दंपति मकान मालिक के घर से 12 लैपटॉप एवं 10 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गये. यह घटना बीते 17 मई को सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खा टोला स्थित नूरजहां के घर में हुई. पीड़ित मकान मालिक के आवेदन पर सहायक खजांची थाना में कांड संख्या 181/25 दर्ज किया गया. बुधवार को सहायक खजांची थाना में साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि चोरी हुए लैपटॉप एवं रुपये की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा एक एसआइटी का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए कटिहार जिले के मनिहारी के कुमारीपुर में सत्यम कुमार सिंह एवं उसकी पत्नी सुहानी सिंह को उसके घर से चोरी किये गये 12 लैपटॉप और 3 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त वही थे, जिन्होंने पति-पत्नी बनकर नूरजहां के मकान में किराये पर रहे थे. साइबर डीएसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी हुए सामानों की बरामदगी में सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, सअनि संतोष कुमार राव के अलावा पीटीसी के बल मौजूद शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
