चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रत्याशी के समर्थकों में नोकझोंक

कसबा

By Abhishek Bhaskar | November 1, 2025 6:41 PM

कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के सधुवैली पंचायत के सोने लाल चौक पर शनिवार को दोपहर बाद चुनाव प्रचार के दौरान कसबा विस के दो प्रत्याशी के समर्थकों में नोकझोंक हो गयी. घटना के संबंध में पूर्व विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि दूसरे प्रत्याशी के प्रचार वाहन ने किसी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. वह उसी रास्ते से अपने प्रचार के लिए जा रहे थे और दोनों पक्षों को लड़ते देख उन्होंने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया. इधर, एनडीए के लोजपा-आर के प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि दूसरे प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है. उन्होंने इस घटना को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है