सिविल सोसाइटी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, नागरिकों को मतदान के लिए किया प्रेरित

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025

By ARUN KUMAR | November 8, 2025 6:06 PM

पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पूर्णिया सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था. अभियान के तहत सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने मोहल्लों में जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया. मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसके माध्यम से जनता अपनी पसंद की सरकार का चयन करती है. सदस्यों ने शपथ ली कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जायें. सिविल सोसाइटी के महासचिव दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि यह अभियान पिछले 15 दिनों से लगातार जारी है. सदस्य समूह बनाकर शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं ताकि हर नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें. उन्होंने बताया कि रविवार को शाम 4 बजे रामकृष्ण मिशन चौक से मतदाता जागरूकता पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, अभिमन्यु कुमार मन्नू, संयुक्त सचिव चंद्रशेखर दास, संगठन सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव,रतन गुप्ता, दिलीप कुमार राय, अब्दुल वाहिद, अजयकांत झा, राजू कर्ण सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. पूर्णिया सिविल सोसाइटी की इस पहल से जिले में मतदाता जागरूकता को नया आयाम मिला है, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है