मशाल खेल प्रतियोगिता में एक हजार से भी ज्यादा स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
पूर्णिया
पूर्णिया. बिहार सरकार के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का 14 अगस्त को समापन हो गया. इस मौके पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समापन के मौके पर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता और वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एकल और टीम स्पर्धाओं के खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए. बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 11 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 1080 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अब सितंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में पूर्णिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य स्तर पर भी ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
