डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने आम के प्रति दर्शाया प्रेम

डिस्कवरी पब्लिक स्कूल

By ARUN KUMAR | April 30, 2025 6:41 PM

पूर्णिया. ग्रीष्म ऋतु का स्वागत करते हुए डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में आम दिवस ( मैंगो डे) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्ले ग्रुप तथा नर्सरी के छोटे और नन्हे बच्चे शिक्षकों की सहायता से आम की प्रति अपने प्रेम को दर्शाया. ये सारे बच्चे आम बने हुए काफी प्यारे खुश तथा मनमोहक लग रहे थे. गर्मी में बच्चों का पसंदीदा फल आम होता है इसलिए बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो स्कूल के प्रांगण में आमों की अलग-अलग किस्में सजी हों. शिक्षकों ने भी इस संबंध में शिल्प बनाया तथा पीले और हरे रंग के परिधान भी पहने. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका नूपुर झा ने शिक्षकों तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए. शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का प्रकृति से जुड़ाव भी बच्चों के लिए आवश्यक है. विद्यालय के निर्देशक राजेश सिन्हा भी मौजूद थे, उन्होंने भी बच्चों में उत्साह बढ़ाया और बच्चों को दिशा निर्देश दिया कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम करवाने का मकसद बच्चों में फलों के प्रति रुचि तथा अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं में अर्चना, मोनाली , सोनी, शिल्पी, एलन, प्रीति, भावना, रोहित, सौरव आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है