अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का बच्चों ने लिया संकल्प

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

By ARUN KUMAR | November 8, 2025 5:15 PM

पूर्णिया. चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसमें हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे मतदान कर इस पर्व को सफल बनावे और प्रजातंत्र को मजबूत करें, उक्त बातें युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप ने स्कूल के बच्चों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही. एसोसिएशन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने घर जाकर अपने माता-पिता और अन्य लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताएंगे और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि भारत में लोकतंत्र मजबूत हो सके. बच्चों ने यह भी शपथ ली कि वे सभी मतदान के दिन 11 नवंबर को तबतक नाश्ता नहीं करेंगे जबतक उनके अभिभावकगण मतदान नहीं करेंगे. स्कूल के बच्चों ने यह भी प्रण लिया कि जब उनकी उम्र 18 वर्ष की हो जायेगी तब अपना नाम वोटर लिस्ट में जागरूक होकर जुड़वाएंगे और सभी चुनाव में वे निश्चित रूप में मतदान करेंगे ताकि सरकार के निर्माण में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो सके. इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्याध्यक्ष एके बोस ने कहा कि आज के बच्चे कल के भाग्य निर्माता हैं और उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे मतदान के महत्व अपने अभिभावकों को बताएं. इस अवसर पर रामदेव दास, प्रियंका कुमारी, सुकांत डे, नवीन कुमार, अर्चना कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है