एस्ट्रोसाइज जूनियर वेबीनार में बच्चों ने अंतरिक्ष के नये तथ्यों को जाना

एस्ट्रोसाइज जूनियर वेबीनार

By SATYENDRA SINHA | August 24, 2025 5:54 PM

पूर्णिया. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्ला खास कसबा के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से एस्ट्रोसाइज जूनियर प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों के जरिये अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया. इसके साथ साथ बच्चों ने अंतरिक्ष के बारे में नए तथ्यों को जाना और वैज्ञानिक सोच को और अधिक सशक्त बनाया. इस वेबीनार में बच्चों को अंतरिक्ष यात्रियों के व्यायाम से प्रेरित करवाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार एवं तकनीकी टीम के शिवेंद्र प्रकाश तथा विषय वस्तु की जानकारी एस्ट्रो साइज की गरिमा ने दी. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक इफ्तिखार आलम, शैलेश कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, पूजा बोस, अनिता कुमारी, खुशबू कुमारी, जुबेदा मुसरत, सबीहा नाज मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं. विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी बच्चे इसी तरह विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है