मध्य विद्यालय मौजमपट्टी के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

विधानसभा चुनाव

By Abhishek Bhaskar | October 31, 2025 6:33 PM

बीकोठी. विधानसभा चुनाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हरा कोठी की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड के बनमनखी विधानसभा में विशेष रूप से कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है जागरूकता अभियान के दौरान प्रखंड सामुदायिक उत्पेरक रंजीत कुमार ने मध्य विद्यालय मौजमपट्टी के छात्र छात्राओं एवं आशा,आशा फैसिलेटर निर्मला कुमारी,आशा जयमाला देवी, संजू देवी,रीना देवी, रीता देवी,संगीता देवी,,गगबिगमीना देवी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया. साथ ही साथ प्रखंड सामुदायिक उत्पेरक रंजीत कुमार ने बताया कि बुजुर्ग मतदाता को वोट देने के लिए चुनावी पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित कर उनके एक वोट की महत्ता के बारे में बताया गया. साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों को प्रेरित किया गया कि अपने परिवार के बुजुर्ग मतदाता को संबंधित मतदान केंद्र तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें.मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद सहित दर्जनों बच्चों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है