शिक्षक दिवस पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
उफरैल मध्य विद्यालय
पूर्णिया. उफरैल मध्य विद्यालय में बाल संसद द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना ने की जबकि मंच संचालन शिक्षक राजीव रंजन भारती ने किया. सर्वप्रथम देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मुग्ध कर दिया. दिवस विशेष पर प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई. इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह , वार्ड पार्षद सह विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ममता सिंह , विद्यालय के पूर्व वीएसएस अध्यक्ष अनंत लाल यादव, सचिव गुड्डी देवी, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य संजय कुमार चौधरी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र और छात्राएं शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
