शिवानी देवी विद्या मंदिर के बच्चों ने कबड्डी में मचाया धमाल

शिवानी देवी विद्या मंदिर

By AKHILESH CHANDRA | May 20, 2025 6:43 PM

पूर्णिया. पढ़ाई और कला संस्कृति के साथ खेल के क्षेत्र में भी गुलाबबाग शिवानी देवी विद्या मंदिर के बच्चे अपना परचम लहराते आ रहे हैं. यहां के छात्रों ने सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में कबड्डी में दम दिखा कर धमाल मचाया और अपने विद्या मंदिर की पहचान बनायी. दरअसल, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा 36 वां प्रांतीय समूह कबड्डी एवं खो खो खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के भैया (शिशु वर्ग) ने प्रांत की कबड्डी की सभी टीमों को परास्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कामयाबी पर समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रांतीय सचिव रामलाल सिंह के हाथों सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया. प्रांतीय सचिव श्री सिंह ने संरक्षक आचार्य विभुति प्रसन्न को भी उनके खेल प्रशिक्षण के प्रति समर्पित भाव के लिए बधाई दी एवं निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन प्रसाद यादव ने प्रतिभागियों एवं संरक्षक आचार्य को सम्मानित किया. प्रधानाचार्य श्री यादव ने बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है