केक व टॉफी की मिठास के साथ बच्चों ने मनाया बाल दिवस

मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल

By SATYENDRA SINHA | November 15, 2025 6:06 PM

पूर्णिया. स्थानीय रामबाग स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया. विद्यालय के सभी छात्रों ने हर्षोल्लास से इसका आनंद उठाया. विशेष बात यह रही कि असेंबली, स्मृति शेष डॉ सनोवर इमाम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शिक्षक समूह द्वारा संचालित की गई. विद्यालय की प्रार्थना, समाचार सत्र, इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, आज का विचार, राष्ट्रीय गान सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने संपन्न किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू युग पुरुष थे. आजादी के संघर्ष के बाद देश जिस विकट स्थिति से गुजर रहा था उसे नेहरू ने संभाला और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दिया. बच्चों के प्रति संवेदनशील पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक होने का समय है. बच्चों को उचित दिशा निर्देश देकर ही देश का भविष्य तय किया जा सकता है. फिर बारी बारी से विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने पुष्पांजली अर्पित की. तत्पश्चात बच्चों ने केक काटा और सभी छात्र-छात्राओं ने केक का आनंद उठाया. इस मौके पर बच्चों और शिक्षकों के बीच म्यूज़िकल चेयर और टग ऑफ वार जैसे रोचक खेल भी आयोजित किये गये. मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सह निदेशक डॉ असद इमाम ने अपने संदेश में कहा कि यह सिर्फ एक स्मरण दिवस नहीं बल्कि संकल्प दिवस है. इस दिन हमें बच्चों के अधिकार और उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए. भारत की बगिया के फूल ये बच्चे ही हमारे भविष्य हैं. हमें इनके प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है. अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्र छात्राओं को उपहार भेंट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है