जुगाड़ गाड़ी से गिरने से आठ वर्षीय बालक की हालत गंभीर, रेफर
भवानीपुर
भवानीपुर. बीती देर संध्या जुगाड़ गाड़ी से गिरने से 8 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर हो गई. उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. घायल बच्चे की पहचान रघुनाथपुर पंचायत के सिंधियान सुंदर निवासी 8 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है.संध्या समय सड़क पर जुगाड़ गाड़ी जा रहा था. अचानक छोटू कुमार उस पर कूद कर बैठ गया. बैठते ही उसका संतुलन बिगड़ने से वह जुगाड़ गाड़ी से नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही वह अचेतावस्था में आ गया. उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश एवं एएनएम रूपम कुमारी ने किया. स्थिति गंभीर होते देख उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया.इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर के पिछले हिस्से में सूजन आ गया है जिसके कारण वह उल्टी कर रहा है. सीटी स्कैन के बाद ही बेहतर इलाज संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
